Jharkhand News: झारखंड में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों (Jharkhand Assembly Election) से पहले हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार 'मैया सम्मान योजना' (Maiya Samman Yojana) को लेकर खूब प्रचार-प्रसार कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) इसे राज्य की महिलाओं को सशक्त करने वाली योजना बता रहे हैं। लेकिन असल में झारखंड की गरीब-पिछड़ी और आदिवासी महिलाएं कई गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही हैं।
#jharkhandelection #maiyasammanyojana #cmhemantsoren #jharkhandnews #jharkhandpolitics